24 April 2025

चारधाम संयुक्त संरक्षण समिति से जुड़े तीर्थ-पुरोहितों ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की

0

चारधाम संयुक्त संरक्षण समिति से जुड़े तीर्थ-पुरोहितों ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की

चारधाम संयुक्त संरक्षण समिति से जुड़े तीर्थ-पुरोहितों और होटल व्यसायियों ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को चारधाम कपाटोद्धाटन के लिए आमंत्रित किया. साथ ही चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं पर चर्चा की

चारधाम संयुक्त संरक्षण समिति के लोगों ने गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के नेतृत्व में पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह से मुलाकात की. इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने उन्हें गंगाजल, बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद और ब्रहमकमल भेंट किया. चारधाम होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पुरी ने बताया कि इस मौके पर पीएम मोदी से शीतकालीन और चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई.

वहीं पीएम मोदी ने भी समिति के लोगों से कहा कि यात्रा के दौरान लोकल फॉर वोकल की तर्ज पर स्थानीय उत्पादों को अधिक बढ़ावा दें. समिति के सदस्यों ने कहा कि चारधाम यात्रा में सबसे अधिक समस्या यात्रा रूटों पर भूस्खलन आदि के कारण होती है. इसलिए उन्होंने हाईवे पर व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने की मांग की.

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी चारधाम में मूलभूत सुविधाओं को दुरूस्त करने का आश्वासन दिया. चारधाम संयुक्त संरक्षण समिति ने पीएम मोदी से वाराणासी की तर्ज पर बाबा काशी विश्वनाथ की कलयुग की काशी के विकास की मांग कर दर्शन के लिए आमंत्रित किया.

इस मौके पर गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने श्रद्धालुओं के लिए हर स्थान पर व्यवस्थाओं के विशेष प्रबंध का आश्वासन दिया, इस मौके पर समिति के अध्यक्ष पं. अशोक सेमवाल, संयोजक महंत अजय पुरी ,उपाध्यक्ष पवन उनियाल, लक्ष्मीनारायण जुगडान, भास्कर डिमरी, महासचिव अभिषेक आहलूवालिया ,सहसचिव प्रतीक कर्णवाल अरुण बगवाड़ी, सतीश लखेड़ा,प्रदीप सेमवाल आदि मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed