30 January 2026

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड के प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने दर्ज कराया मुकदमा एक रिपोर्ट

0

 

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड के प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने दर्ज कराया मुकदमा एक रिपोर्ट

 

देहरादून
उत्तराखंड भाजपा प्रदेश प्रभारी व भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम ने हरिद्वार के ज्वालापुर विधानसभा से पूर्व विधायक सुरेश राठौर और अभिनेत्री उर्मिला सनावर (उर्मिला सुरेश राठौर) सहित अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
दुष्यंत कुमार गौतम की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया है कि आरोपितों ने सुनियोजित आपराधिक षड्यंत्र के तहत झूठे और मनगढ़ंत ऑडियो-वीडियो तैयार कर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल किया। इन ऑडियो-वीडियो के माध्यम से उन्हें, भारतीय जनता पार्टी और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की छवि खराब करने का प्रयास किया गया।
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि वायरल किए जा रहे ऑडियो-वीडियो अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े बताए जा रहे हैं, जिनमें भाजपा नेताओं का नाम लेकर उन्हें बदनाम करने और स्वयं दुष्यंत कुमार गौतम को इस मामले में झूठा फंसाने की साजिश रची गई। आरोप है कि इन सामग्रियों में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया है।
दुष्यंत कुमार गौतम ने आरोप लगाया कि यह पूरी कार्रवाई कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड क्रांति दल तथा अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर की गई, जिसका उद्देश्य उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में शांति भंग करना, उपद्रव और दंगे फैलाना, साथ ही भाजपा नेताओं को मानसिक रूप से प्रताड़ित करना है।
शिकायत पत्र में कहा गया है कि इस प्रकरण में भारतीय न्याय संहिता के साथ-साथ आईटी एक्ट के प्रावधानों का भी उल्लंघन किया गया है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि उपलब्ध ऑडियो-वीडियो क्लिप और सोशल मीडिया लिंक के आधार पर आरोपितों के खिलाफ शीघ्र कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।
पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और वायरल ऑडियो-वीडियो की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *