30 January 2026

“ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री धामी के विजन पर अमल, स्मैक, गांजा और चरस के साथ चार अभियुक्त पकड़े गए

0

“ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री धामी के विजन पर अमल, स्मैक, गांजा और चरस के साथ चार अभियुक्त पकड़े गए

 

मा० मुख्यमंत्री उत्तराखंड के *”ड्रग्स फ्री देवभूमि”* के विजन को साकार करने के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधिनस्तो को अपने अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। जिसके अनुपालन में दून पुलिस द्वारा सम्पूर्ण जनपद में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त अभियुक्तो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 04 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिसका विवरण निम्नवत है।

*1- थाना नेहरू कॉलोनी*

नेहरु कॉलोनी पुलिस द्वारा दिनांक 09-01-2026 को चैकिंग के दौरान नेहरु कॉलोनी क्षेत्र में EWS नियर योग पार्क से 01 नशा तस्कर राशिद खान पुत्र मो० शमशाद को 13.40 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*

राशिद खान पुत्र मौ० शमशाद निवासी म०न०- 76, एमडीडीए कॉलोनी, केदारपुरम, नेहरू कॉलोनी उम्र 51 वर्ष।

*बरामदगी :-*

13.40 ग्राम अवैध स्मैक *(अनुमानित कीमत 04 लाख रुपये)*

*02 – कोतवाली डोईवाला*

डोईवाला पुलिस द्वारा दिनांक 09-01-2026 को चैकिंग के दौरान एयरपोर्ट तिराहे के पास से 01 अभियुक्त मुकुल पुत्र भगवान दास को 06.14 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व मे भी चोरी के अभियोगों में जेल जा चुका है।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*

मुकुल पुत्र भगवान दास निवासी प्रेम नगर, डोईवाला, देहरादून, उम्र- 32 वर्ष

*बरामदगी का विवरण*

06.15 ग्राम अवैध स्मैक *(अनुमानित कीमत 1,80,000 /- रूपये)*

*आपराधिक इतिहास :-*

01- मु0अ0सं0- 95/25 धारा 305ए/331(4)/317(2) बीएनएस
02- मु0अ0सं0- 317/24 धारा 305ए/331(4)/317(2) बीएनएस
03- मु0अ0सं0- 11/2026 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट

*3- कोतवाली सहसपुर*

दिनांक 09/01/2026 को सहसपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान चोरखाला सहसपुर के पास से एक अभियुक्त रिंकूनाथ उर्फ़ गूंजन पुत्र जुफा नाथ को 02 किलो 27 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सहसपुर पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*

रिंकूनाथ उर्फ़ गूंजन पुत्र जुफा नाथ निवासी सपेरा बस्ती चोरखाला, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून, उम्र- 35 वर्ष,

*बरामदगी विवरण*

02 किलो 27 ग्राम गांजा *(अनुमानित कीमत 01 लाख रूपये)*

 

*4- कोतवाली ऋषिकेश*

दिनाँक 09/01/2026 को ऋषिकेश पुलिस द्वारा चैकिग के दौरान 14 बीघा पुल तिराहा बस अड्डे के पीछे वाली रोड ऋषिकेश से 01 अभियुक्त सागर कुमार पुत्र गोपाल को 224 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*

सागर कुमार पुत्र श्री गोपाल निवासी गांव मानकमऊ, मोहल्ला छतरी वाला कुआं नियर रविदास मंदिर गंगोह रोड, थाना कुतबशेर, जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश हाल पता होटल गागा एलिना तपोवन, थाना मुनिकिरेती, जनपद टिहरी गढ़वाल, (उम्र 23 वर्ष)

*बरामदगी :-*

224 ग्राम अवैध चरस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *