30 January 2026

पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ के पुत्र एवं पार्षद सौरभ बेहड़ पर हमला, मुख्यमंत्री धामी बोले– दोषियों पर होगी कठोर कार्रवाई

0

 

पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ के पुत्र एवं पार्षद सौरभ बेहड़ पर हमला, मुख्यमंत्री धामी बोले– दोषियों पर होगी कठोर कार्रवाई

 

 

रूद्रपुर। वार्ड 39 के पार्षद एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के पुत्र सौरभ बेहड़ पर हुए हमले को लेकर महापौर विकास शर्मा ने कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है। घटना की सूचना मिलते ही महापौर ने तत्काल अस्पताल पहुँचकर घायल पार्षद का हाल जाना और चिकित्सकों से उनके उपचार के संबंध में विस्तृत चर्चा की।

अस्पताल में मौजूद पूर्व मंत्री एवं विधायक तिलकराज बेहड़ से घटना की पूरी जानकारी लेने के पश्चात, महापौर विकास शर्मा ने मौके से ही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दूरभाष पर वार्ता की। महापौर ने मुख्यमंत्री को घटना की गंभीरता और शहर की कानून व्यवस्था के प्रति अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री की बात विधायक तिलकराज बेहड़ से भी कराई। मुख्यमंत्री ने इस कायराना हमले पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए आश्वस्त किया कि शासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इस दौरान महापौर विकास शर्मा ने कहा सौरभ बेहड़ हमारे नगर निगम बोर्ड के सम्मानित सदस्य हैं। एक जनप्रतिनिधि पर इस तरह का सुनियोजित और नकाबपोश हमला सीधे तौर पर लोकतंत्र और कानून व्यवस्था को चुनौती है। इस कृत्य की जितनी निंदा की जाए वह कम है। सार्वजनिक जीवन में हिंसा का कोई स्थान नहीं है और जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

महापौर ने अस्पताल में ही मौजूद सीओ प्रशांत कुमार को निर्देशित किया कि पुलिस की विभिन्न टीमें गठित कर हमलावरों की शिनाख्त की जाए और उन्हें अविलंब गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस प्रशासन को मामले की गहनता से जाँच करने के निर्देश दिए जा चुके हैं और मुख्यमंत्री स्वयं इस प्रकरण की निगरानी कर रहे हैं।

महापौर ने कहा कि वह इस दुःख की घड़ी में बेहड़ परिवार के साथ खड़े हैं और सौरभ बेहड़ के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि जिन नकाबपोश लोगों ने हमला किया है वह जल्द सलाखों के पीछे होंगे। महापौर ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दे दी गयी है। सीएम धामी ने भी मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। जल्द ही पुलिस दोषियों को गिरफ्तार करेगी। महापौर ने कहा कि जनप्रतिनिधियों पर इस तरह का हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने शहरवासियों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए विश्वास दिलाया कि अपराधी कानून के हाथ से बच नहीं पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *